गुरूकुल स्कूल में योग शिविर का आयोजन
गुरूकुल स्कूल में योग शिविर का आयोजन
मनिहारी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल मनिहारी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं तथा सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक योग शिविर में भाग लेते हुए विभिन्न योग आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास किया. कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्राचार्य मंजू सिंह ने किया. योगाभ्यास का संचालन योग प्रशिक्षक आशीष कुमार यादव व श्रवण कुमार ने किया. योग का जीवन में महत्व विषय से संबंधित चित्रकला, स्लोगन लेखन तथा निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और जागरूकता का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मौके पर ज्योति सिंह, अरुण सिंह, प्रियंका सिंह, कोमल प्रिया अनीता श्रीवास्तव, प्रिया कुमारी, स्वाति कुमारी दीक्षा कुमारी पूजा कुमारी, मुकेश यादव, राजीव श्रीवास्तव, रश्मि कुमारी, आदित्य कुमार, सहदेव कुमार मंडल, शेख इंतजार, आनंद शुक्ला, लाल बहादुर यादव, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
