10 से 12 नवम्बर तक केबी झा कॉलेज में सभी कार्य स्थगित
10 से 12 नवम्बर तक केबी झा कॉलेज में सभी कार्य स्थगित
– मतदान के लिए बनाया गया कॉलेज में पांच बूथ कटिहार बिहार विधानसभा आम निवाचन 2025 के तहत दूसरे चरण का चुनाव 11 नवम्बर को होना है. जिला अंतर्गत कुल सात विधानसभा निवाचन क्षेत्र में 11 नवम्बर को मतदान निर्धारित है. जिला निवाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के 23 सितम्बर को जारी आदेश के आलोक में केन्द्रीय सुरक्षा बल के आवासन के लिए केबी झा कॉलेज को अधिग्रहित किया गया है. कॉलेज में पांच बूथ मतदान कार्य के लिए बनाया गया है. इस आलोक में केबी झा कॉलेज के लगभग सभी कर्मियों, शिक्षक व कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य सम्पादन के लिए भारित किया गया है. उक्त अवधि में 10 से 12 नवम्बर तक ऑनलाइन वर्ग कार्य एवं कार्यालय कार्य स्थगित रहेगा. यह जानकारी केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने आठ नवम्बर को शिक्षक व कर्मचारियों को जानकारी एक पत्र जारी कर दिया. 13 नवम्बर गुरूवार से महाविद्यालय का कार्य पूर्ववत चलेगा. उन्होंने विशेष रूप से जानकारी दिया कि जिन कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य के लिए भारित किया गया है. वे जिला निवाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कटिहार के निर्देश के अनुसार अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
