डंडखोरा थाना कांड: नवादा गांव की महिलाओं ने एसपी से मिलकर लगायी न्याय की गुहार
नवादा गांव में पुलिस की ओर से कई घरों में कई गयी तोड़फोड़ व महिलाओं, बच्चों के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
पुलिस पदाधिकारी पर लगाया तोड़फोड़, दुर्व्यवहार व लूटपाट का आरोप
कटिहार. डंडखोरा थाना पर उग्र भीड़ की ओर से किये गये हमला व पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट के बाद नवादा गांव में पुलिस की ओर से कई घरों में कई गयी तोड़फोड़ व महिलाओं, बच्चों के साथ कथित दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. थाना में हुए हुए हमला व मारपीट मामले के मुख्य आरोपित मुखिया सह भाजपा प्रखंड अध्यक्ष की गर्भवती पत्नी आरती कुमारी व अन्य चार महिलाओं ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा से मिलकर उन्हें आपबीती सुनायी. इस आशय से संबंधित अलग-अलग आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस अवसर पर पीड़ित महिलाओं के साथ भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ठाकुर व भाजपा के जिला महामंत्री रामनाथ पांडेय मौजूद थे. एसपी को दिये आवेदन में आरती कुमारी ने कहा है कि दिनांक 26-04 2025 को मैं अपने घर में लेटी हुई थी. अचानक डीएसपी सद्दाम हुसैन के साथ डंडखोरा थानाध्यक्ष अपने 40-50 पुलिसबल के साथ घर में घुसे और जातिसूचक गाली देना शुरू कर दिया. मेरे साथ र्दुव्यवहार करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी. उनके साथ एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थे. गाली-गलोज करते हुए मेरे पेट में लात मार दी और जातिसूचक शब्द बोलते कहा कि आपत्तिजनक गाली-ग्लोज की. पुलिस की इस कार्रवाई से मेरे गर्भ में पल रहे बच्चे को भी चोट लगी और मेरे प्राइवेट अंग से खून निकलने लगा. विरोध करने पर मेरे साथ र्दुव्यवहार किया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए गर्भ की अवस्था में मुझे घसीट कर थाना ले जाने लगे. पुलिस की प्रताड़ना से मैं बेहोश हो गयी. तब जाकर पुलिसवालों ने मुझे वहीं छोड़ दिया. इस क्रम में घर में रह रही छोटे-छोटे बच्चियों के साथ भी अश्लील हरकतें की. उसके बेटे का हाथ तोड़ दिया और घर में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये नगद और सोना- चांदी के आभूषण लूट लिये. बच्चियों को भी जातिसूचक गाली देते हुए उनके कैरियर को बर्बाद करने की भी धमकी दी. मेरा फोन भी लेकर चल गये. पूर्व मुखिया स्व संजीव चौहान की पत्नी व पूर्व पैक्स अध्यक्ष मधुमाला देवी, बेबी देवी, फूलकुमारी देवी आदि ने अलग अलग आवेदन देकर एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. एसपी से मिलने के बाद महिलाओं ने समाहरणालय परिसर में कहा कि पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि पूरे मामले की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.न्याय को लेकर प्रशासन पर पूरा भरोसा: चंद्रभूषण
एसपी से मिलने के बाद समाहरणालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चंद्रभूषण ठाकुर कहा कि नवादा गांव की पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें आवेदन दिया गया है. एसपी ने महिलाओं के साथ बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी भी ली है. एसपी ने भरोसा दिया है कि पूरे मामले की जांच करते हुए दोषी पर जरूर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन पर उन्हें पूरा भरोसा है. डॉ ठाकुर ने कहा कि एसपी से वह भी मांग की है कि इस मामले में जो भी दोषी पदाधिकारी है. उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाय. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. यही वजह है कि सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक ने थाना व गांव का निरीक्षण करते हुए दोषी थाना अध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. इसलिए प्रशासन पर पूरा भरोसा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
