तीन दिनों से लगातार बदले मौसम से ठंड से मिली राहत
तीन दिनों से लगातार बदले मौसम से ठंड से मिली राहत
– किसानों के चेहरे पर खुशहाली, खेतों में पटवन व कीटनाशी दवा छिड़काव में तेजी – माघ में पछुआ हवा चलने से आलू में पाला लगने की संभावना से सहमे हैं आलू किसान कटिहार विगत कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड व बढ़ती कनकनी से जहां शहरवासी परेशान थे. वहीं तीन दिनों से लगातार बदल रही मौसम के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली है. बुधवार की अहले सुबह से ही खिली धूप में लोगों ने संक्रांति पर्व को आपसी भाईचारा व प्रेमपूर्वक मनाया. हालांकि कई लोगों का कहना है कि दो दिन इस वर्ष भी मकर संक्राति मनाया जायेगा. कुछ बुधवार को पर्व मनाया तो कुछ गुरूवार को पर्व मनाने की तैयारी कर रखी है. दिनोंदिन खिली धूप से अब किसानों के चेहरे पर खुशहाली आ गयी है. खेतों में पटवन व कीटनाशी दवाओं के छिड़काव में अब तेजी आ गयी है. हालांकि पिछात आलू किसान अब भी कहीं न कहीं पाला लगने की संभावना से सहमे हुए हैं. सुबह व शाम में ठंड से लोग अब भी परेशान हैं. हालांकि दोपहर में खिली धूप से मौसम खुशनूमा हो रहा है. किसाान अनिल सिंह, संजय चौधरी, रामनाथ सिंह, कीति सादा समेत अन्य की माने तो मकर संक्राति के दिन खिली धूप से मौसम में बदलाव दिखने लगा है. किसानों के आलू अब तैयार होने के कगार पर है. लेकिन जिन किसानों ने विलम्ब से आलू की खेती की है. पछुआ हवा के चलने से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. खासकर पिछात आलू में पछुआ हवा व हल्की बारिश की संभावना से पाला लगने की संभावना हो सकती है. इधर जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार का कहना है कि मौसम अब धीरे धीरे पूरी तरह बदलने वाला है. इस बीच घने कोहरे व कड़ाकी की ठंड से कहीं किसी तरह की किसानों को क्षति नहीं हुई है. खासकर गेहूं किसानों के लिए इस वर्ष हुई ठंड संजीवनी का काम किया है. आलू किसानों का अब आलू तैयार होने के कगार पर है. जिन किसानों ने पिछात आलू की खेती की है. उनके फसल में अब पाला का प्रकोप नहीं पड़ सकता है. सुबह व शाम हल्की ठंडी व दोपहर में खिली धूप से किसानों द्वारा लगाये गये पिछात आलू पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
