तकनीकी दक्षता के साथ शारीरिक व मानसिक सशक्तता भी आवश्यक
तकनीकी दक्षता के साथ शारीरिक व मानसिक सशक्तता भी आवश्यक
– तकनीकी शिक्षा के साथ- साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की मेयर ने सराहा कटिहार राजकीय आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान का 28 जनवरी को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में क्रीड़ा उत्सव की शुरूआत की गयी. जिसमें खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्बंधित गतिविधियां शामिल है. मंगलवार से क्रीड़ा उत्सव 26 के अंतर्गत खेल सप्ताह की शुरूआत की गयी. शुरूआत मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर उषा देवी अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि केईसी की प्राचार्या डॉ रंजना कुमारी ने फीता काटकर की. मुख्य अतिथि मेयर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि खेलकूद छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं टीम भावना का विकास करती है. आईटीआई द्वारा तकनीकी शिक्षा के साथ साथ खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की. डॉ रंजना कुमारी ने कहा कि आज के युग में तकनीकी दक्षता के साथ शारीरिक एवं मानसिक सशक्तता भी अत्यंत आवश्यक है. आयोजनों के माध्यम से बढ़ावा मिलता है. संस्थान के प्राचार्य सह उपनिदेशक राकेश कुमार ने कहा कि आईटीआई कटिहार का लक्ष्य केवल कुशल तकनीशियन तैयार करना नहीं, बल्कि अनुशासित आत्मनिर्भर एवं उद्याेगोन्मुख युवा तैयार करना है. बताया कि आने वाले समय में आधुनिक तकनीकों, डिजिटल लनिंग एवं उद्योगों के साथ साझेदारी को और सशक्त किया जायेगा. उप प्राचार्य पूजा कुमारी ने छात्रों को पढाई के साथ खेल, संस्कृति एवं नवाचार से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि समग्र विकास की सफलता की कुंजी है. पहले दिन कबड्डी एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया. संस्थान के प्राचार्य उपनिदेशक राकेश कुमार ने बताया कि आईटीआई कटिहार की स्थापना 28 जनवरी 1959 को हुई थी. तब से यह संस्थान तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. मुख्य अनुदेशक श्रवण कुमार पोद्दार, मुकेश कुमार, अनुदेशक हरिश तथा सलेहिन मोजिबी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
