सदर अस्पताल में मरीज की इलाज में लापरवाही, हंगामा

सदर अस्पताल में मरीज की इलाज में लापरवाही, हंगामा

By RAJKISHOR K | January 14, 2026 7:31 PM

कटिहार सदर अस्पताल में बुधवार की शाम पॉइजनिंग से पीड़ित एक महिला को समय पर समुचित इलाज और आवश्यक दवाएं नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना था कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण मरीज की हालत गंभीर होती चली गयी. आक्रोशित परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. दरअसल प्राणपुर थाना क्षेत्र के बुधेली गांव निवासी सुमित सिंह अपनी पत्नी को इलाज के लिए बुधवार शाम सदर अस्पताल लेकर पहुंचे थे. सुमित सिंह ने बताया कि आम के पेड़ पर छिड़काव किए जाने वाला जहरीला पदार्थ गलती से उनकी पत्नी के मुंह में चला गया. जिसके बाद गले में तेज जलन और बेचैनी की शिकायत होने लगी. हालत बिगड़ने पर परिजन तुरंत महिला को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. आरोप है कि इमरजेंसी वार्ड में मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने परिजनों को बताया कि पॉइजनिंग के मरीजों को दी जाने वाली आवश्यक दवाएं अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं. जबकि जो दवा मौजूद है वह एक्सपायर हो चुकी है. इसके बाद परिजनों को बाहर से दवा लाने के लिए कहा गया. पति सुमित का आरोप है कि बाहर से दवा लाने के बावजूद महिला को केवल एक ही डोज दिया गया. कोई ठोस चिकित्सा व्यवस्था नहीं की गयी. समय पर इलाज नहीं मिलने से मरीज की स्थिति और अधिक बिगड़ती चली गयी. मरीज के अन्य परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गये और इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों का कहना था कि न तो अस्पताल में आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई गयी और न ही चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीज की गंभीरता को समझते हुए तत्परता दिखायी. नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया. घटना के बाद काफी देर तक सदर अस्पताल का इमरजेंसी रणभूमि में तब्दील रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है