गेड़ाबाड़ी-सेमापुर मुख्य सड़क पर दुर्घटना में मृत महिला की हुई पहचान
कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी- सेमापुर मुख्य सड़क पर रामपुर पंचायत के हरपुर चौक के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में मृत अज्ञात महिला की पहचान कर ली गयी है
कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी- सेमापुर मुख्य सड़क पर रामपुर पंचायत के हरपुर चौक के समीप सोमवार को हुए सड़क हादसे में मृत अज्ञात महिला की पहचान कर ली गयी है. घटना नसीम लकड़ी दुकान के पास तब हुई थी जब सेमापुर की ओर जा रहे बाइक सवार को एचपी गैस सिलिंडर लदा एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने का प्रयास कर रहा था. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर ट्रक को रोककर चालक सहित कब्जे में ले लिया. इसके बाद ट्रक को रात में ही कोढ़ा थाना को सौंप दिया गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है. मंगलवार की सुबह परिजनों ने कोढ़ा थाना पहुंचकर शव की पहचान साबित कुमारी, पति प्रकाश पोद्दार, फलका थाना निवासी के रूप में की. पहचान होने के बाद कोढ़ा थाना ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि परिजनों ने आवेदन दिए जाने के बाद आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. चालक से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद मृतका के घर में मातम पसरा है. स्थानीय लोगों में दुर्घटना को लेकर रोष देखा जा रहा है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में त्वरित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
