समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले सेवानिवृत शिक्षक के निधन पर शोक की लहर
समाज में शिक्षा का अलख जगाने वाले सेवानिवृत शिक्षक के निधन पर शोक की लहर
बारसोई बारसोई प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने वाले व्योवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक कपिल देव प्रसाद गुप्ता 93 वर्ष के निधन से क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. गौरतलब हो कि रविवार की अल सुबह उनका देहांत हो गया. क्षेत्र में उनके निधन की सूचना फैलते ही उनके स्वजनों, शुभचिंतकों व शिष्यों में शोक की लहर फैल गयी. बड़ी संख्या में लोगों ने नगर पंचायत बारसोई के बारसोई बाजार स्थित उनके आवास पर पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर का दर्शन किया. ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. ज्ञात हो कि स्वर्गीय गुप्ता का संपूर्ण जीवन शिक्षा व समाजसेवा को समर्पित था. वें लंबे समय तक उच्च माध्यमिक विद्यालय बारसोई में हिंदी विषय के अध्यापक रहे. उनके पुत्र अरविन्द कुमार गुप्ता जो कि प्रभात खबर के पत्रकार हैं. उन्होंने बताया स्वर्गीय गुप्ता विगत पंद्रह दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से आहत उनके पुत्रों राजकुमार गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, अरविन्द गुप्ता तथा बारसोई के पत्रकारों राजकुमार साह, मुदस्सीर नजर, नौशाद अंसारी, भास्कर भारती, विजय भारती, जयराम यादव, अनुज महलदार, वैधनाथ रविदास ने मृत आत्मा को ईश्वर के चरणों में स्थान मिलने की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
