पैक्स गोदामों का सीओ ने किया निरीक्षण

अंचल पदाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण करते हुए चार पंचायत के पैक्स गोदामों की स्थलीय जांच की

By RAJKISHOR K | December 9, 2025 7:15 PM

प्राणपुर. अंचल पदाधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण करते हुए चार पंचायत के पैक्स गोदामों की स्थलीय जांच की. अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी ने बताया गया कि सोमवार को जिला पदाधिकारी के आदेशनुसार प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के केवाला, उत्तरी लालगंज, दक्षिणी लालगंज, गौरीपुर पंचायत का पैक्स गोदाम का स्थलीय जांच की गयी. जिसमें केवाला पंचायत के पैक्स अध्यक्ष तोहिद नय्यर, उत्तरी लालगंज पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रफीक, दक्षिणी लालगंज पंचायत के पैक्सध्यक्ष आमिरुदिन, गौरीपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जमील के उपस्थिति में धान अधिप्राप्ति को लेकर सभी पैक्स गोदाम का स्थलीय जांच की गयी. जिसमें सभी पैक्स अध्यक्ष के द्वारा धान के अधिप्राप्ति की जा रही है. विभाग को धान अधिप्राप्ति कर भेजा नहीं गया है. इस मौके पर सभी पैक्स अध्यक्ष के साथ प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी तनवीर आलम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है