तीन ई-रिक्शा पर 146.390 लीटर शराब के साथ आठ तस्करों को किया गिरफ्तार
जिले के रोशना थाना की पुलिस ने तीन टोटो में कुल 146.390 लीटर विदेशी शराब के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है
पश्चिम बंगाल से कटिहार लायी जा रही थी शराब की खेप, महानंदा चेकपोस्ट पर कार्रवाई कटिहार. जिले के रोशना थाना की पुलिस ने तीन टोटो में कुल 146.390 लीटर विदेशी शराब के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने तीनों ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार रोशना थानाध्यक्ष मासूम कमारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि शराब की बड़ी खेप लेकर तीन ई-रिक्शा चालक पश्चिम बंगाल से रोशना थाना क्षेत्र अंतर्गत महानंदा चेक पोस्ट होकर कटिहार शहरी क्षेत्र की ओर जाने वाले हैं. सूचना पर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने महानंदा चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन जांच अभियान के क्रम में पुलिस बल को देखकर तीनों ई-रिक्शा पर सवार चालक व उसके सहयोगी तस्कर भागने लगे. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया. जब पुलिस ने ई-रिक्शा की तलाशी ली तो कुल 146.390 लीटर विदेशी शराब मिली. तस्कर तस्करों में शिवा कुमार साह पिता नारद साह, झरना टोला, थाना प्राणपुर, विक्रम कुमार झा पिता नीलम झा, बनमनखी थाना धमदाहा, जिला पूर्णिया, विकास कुमार पासवान पिता संजय पासवान, जीआरपी चौक थाना सहायक, इमरान पिता बकरीद, इमाम पिता नूर मोहम्मद दोनों दिलारपुर पुरानी सीज टोला थाना मनिहारी, धर्मेन्द्र कुमार पिता प्यारेलाल यादव, बुढ़िया टिकर थाना मनिहारी, आकाश मंडल पिता रंजन मंडल, बटौल थाना हरिश्चन्द्रपुर जिला मालदा, एक विधि-विरुद्ध बालक शामिल हैं. इनके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की धारा के तहत कांड दर्ज कर तस्करों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
