स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए एएनएम की भूमिका अहम

कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार प्रांगण में मंगलवार को एएनएम के बीच साप्ताहिक बैठक की गयी

By RAJKISHOR K | December 9, 2025 6:49 PM

कोढा. कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार प्रांगण में मंगलवार को एएनएम के बीच साप्ताहिक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य ने की. इस दौरान क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित एएनएम कर्मियों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कि टीकाकरण अभियान, मातृ व शिशु स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, पोषण अभियान आदि की प्रगति रिपोर्ट ली गयी. अधिकारियों ने सभी एएनएम को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से घर-घर जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायें. क्षेत्रीय जनसंख्या को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करें. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रही एएनएम की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किये जायेंगे. कार्य में लापरवाही पाये जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी दिनों में विशेष स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. जिसमें महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेगी. साथ ही पोषण माह, मिशन इंद्रधनुष, यूबीन पोर्टल, संजीवनी जैसे मोबाइल ऐप्स पर क्षेत्र में टीकाकरण लाभुकों की डाटा को उद्तन कर एंट्री करें. क्षेत्र में टीकाकरण अभियानों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए विस्तृत योजना बना कर स्वास्थ्य सेवाएं को तेज गति दें. बैठक में बीएमसी शमयारा प्रवीन ने स्पष्ट दिशा-निर्देश देते हुए कहा की सभी चिन्हित टीकाकरण सत्र पर ससमय लाभुकों का टीकाकरण करना अनिवार्य है. कार्य में लापरवाही बरतने वाले एएनएम पर आवश्यक कार्रवाई करायी जायेगी. बैठक के सफल संचालन में बीएचएम मुकेश कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन सहायक आशीष झा व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है