नगर निगम के वार्ड 41 के वार्ड पार्षद के लिए मतगणना आज

नगर निगम के वार्ड 41 के वार्ड पार्षद के लिए मतगणना आज

By RAJKISHOR K | June 29, 2025 7:03 PM

कटिहार नगर निकाय उप चुनाव के लिए नगर निगम के वार्ड संख्या 41 व बारसोई नगर पंचायत के दो वार्ड के वार्ड पार्षद पद के लिए मतगणना होगी. मतगणना को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण व स्वच्छ वातावरण में मतगणना संपन्न कराने की तैयारी का दावा जिला प्रशासन ने किया है. मतगणना केंद्र में मतगणना को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम सोमवार को भी जारी रहा. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने बताया कि नगर निगम के वार्ड संख्या 41 के वार्ड पार्षद पद के लिए हुए चुनाव के बाद शहर के हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय परिसर में मतगणना सोमवार को सवेरे आठ बजे शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि मतगणना को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है