कोढ़ा में जर्जर दीवार भरभरा कर गिरी, दबने से एक मजदूर की मौत
कोढ़ा में जर्जर दीवार भरभरा कर गिरी, दबने से एक मजदूर की मौत
कोढ़ा में जर्जर दीवार भरभरा कर गिरी, दबने से एक मजदूर की मौत दीवार गिरने से दबकर तीन लोग हुए घायल कोढ़ा (कटिहार) कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के गेड़ाबाड़ी बस्ती में शुक्रवार की देर रात जर्जर दीवार भरभरा कर गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इस घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान इस्लामपुर, भारसिया निवासी 22 वर्षीय इश्तियाक के रूप में की गई है. वह फलका थाना क्षेत्र के भरसिया गांव का निवासी था. यह हादसा उस वक्त हुआ जब लगभग 9 से 11 मजदूर मिलकर विप्लव सिंह की मकान में मक्का भंडारण की व्यवस्था कर रहा थे. तभी मकान की एक पुरानी और जर्जर दीवार अचानक गिर गयी. जिसमें दबकर इश्तियाक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मंसूर और नाहिद गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया जबकि मुशर्रफ को मामूली चोटें आयी हैं. तीनों घायल मजदूर भी इस्लामपुर, भारसिया रसिया गांव के ही निवासी हैं. कोढ़ा थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि हादसा मक्का भंडारण के लिए बने एक पुराने गोदाम की दीवार गिरने से हुआ. मृतक के शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम से पहले ही घर लेकर चले गये. कोढ़ा सीएचसी के चिकित्सक डॉ विनीत कुमार ने कहा, मजदूर काे मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. दो गंभीर घायलों को रेफर कर दिया गया है. मृतक के चचेरे भाई अब्दुल कुद्दूस ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली. हम तुरंत घटनास्थल पहुंचे और देखा कि इश्तियाक मलबे में दबा पड़ा था. विप्लव सिंह और उसके परिवार के सभी सदस्य मौके से फरार थे. गांववालों की मदद से हमने मलबा हटाकर इश्तियाक को बाहर निकाला और कोढ़ा अस्पताल लाये. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है. लोगों का कहना है कि पुराने और जर्जर मकान में मजदूरों से काम करवाने से पहले कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की जाती, जो प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कोढ़ा और फलका क्षेत्र के कुछ प्रभावशाली लोगों के हस्तक्षेप से लगभग 5 लाख रुपये में मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है. जिसे लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. प्रशासनिक जांच की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
