एसएच-98 गोविंदपुर चौक पर स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग
एसएच-98 गोविंदपुर चौक पर स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग
बलिया बेलौन एसएच 98 सालमारी के समीप स्थित गोविंदपुर चौक इन दिनों लगातार सड़क दुर्घटना के खतरे के कारण एक्सीडेंट पॉइंट बनते जा रहा है. एआइएमआइएम युवा नेता शहंशाह ने समर्थकों के साथ विरोध जताते हुए कहा की इस चौक पर तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही से हादसे की आशंका बनी रहती है. चौक पर किसी प्रकार का स्पीड ब्रेकर या ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था नहीं होने से वाहन चालक बिना गति कम किये गुजर जाते हैं. राहगीरों व दोपहिया चालकों की जान खतरे में पड़ जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गोविंदपुर चौक के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाये. ताकि वाहन चौक पर पहुंचते ही धीमी गति से चलें और दुर्घटनाओं पर रोक लग सके. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गये, तो भविष्य में कोई बड़ी घटना घट सकती है. लोगों ने कहा, कुछ वर्ष पहले एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई थी. एक महिला तेज रफ्तार बड़े ट्रक की चपेट में आ गई थी. ट्रक के चक्के के नीचे आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना से क्षेत्र में गहरा आक्रोश और भय का माहौल बन गया था. एक अन्य हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बाइक ने टक्कर मार दी थी. जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. आज तक यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये. जिससे लोगों में नाराजगी है. गोविंदपुर चौक के आसपास बाजार, गांव और आवासीय इलाका होने के कारण यहां पैदल चलने वालों की संख्या अधिक रहती है. स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग रोज इसी मार्ग से गुजरते हैं. ऐसे में तेज रफ्तार वाहन उनके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं. ग्रामीणों ने कहा, स्पीड ब्रेकर के साथ-साथ चेतावनी बोर्ड, सड़क चिन्ह और रात के समय पर्याप्त लाइटिंग की भी व्यवस्था की जानी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
