रेलकर्मी की शिकायत डीआरएम के पास पहुंची

रेलकर्मी की शिकायत डीआरएम के पास पहुंची

By RAJKISHOR K | December 26, 2025 6:44 PM

कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत की एकौना मरपा गांव निवासी डब्ल्यू परिहार की पत्नी मंजू देवी ने प्रेम-प्रसंग में घर से 8 जून 2025 को रुपए एवं छोटा बेटा को लेकर कुरेठा रेलवे स्टेशन क्वार्टर में रहने वाले रेलकर्मी प्रेमी राजकुमार मंडल के साथ फरार हो गयी थी. महिला के पीड़ित पति डब्ल्यू परिहार ने पंचायत के सरपंच प्रमोद कुमार सिंह को सूचना व आवेदन दिया था. सरपंच ने आवेदक थाना मनसाही को अग्रेषित कर दिया लेकिन आरोपित राजकुमार मंडल पर केस दर्ज नहीं हुआ. पीड़ित 8 माह से पंचायत से लेकर थाना व कोर्ट का चक्कर लगाते रहे. राजकुमार मंडल के ससुराल वाले 25 नवंबर की देर रात राजकुमार व मंजू देवी को आपत्तीजनक अवस्था में बैगन क्षेत्र में किराए के रूम में पकड़ लिया. जमकर दोनों की पिटाई कर दी. 26 नवंबर को पंचायती भी की. पंचायत ने फरमान जारी किया डब्ल्यू परिहार अपने घर रहेगा और उसकी पत्नी मायके में रहेगी. राजकुमार मंडल अपने परिवार के साथ घर कुरेठा में रहेगा. फिर भी दोनों मिलते रहे. 19 दिसंबर को पंचायत भवन में ग्राम सभा हुई. मंजू देवी ने 27 जून को परिवार न्यायालय में पति सहित उनके पूरे परिवार, सरपंच पर दहेज उत्पीड़न का केस किया. राजकुमार मंडल व मंजू देवी का कोर्ट में शादी का कागज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शादी का 2 दिसंबर 2025 अंकित है. वहीं पीड़ित डब्ल्यू परिहार 24 दिसंबर को कुरेठा में आयोजित सभा में पहुंचे और डीएम से न्याय की गुहार लगायी. मनसाही थाना, कटिहार एसपी, कटिहार रेल एसपी, डीआरएम को भी आवेदन सौंपा. डब्ल्यू परिहार को धमकी भी दी जा रही है. उसे पहली पत्नी, 16 वर्ष की बेटी व दो बेटे भी हैं. महिला भी पति डब्ल्यू परिहार से दो बेटा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है