बाबा गोरखनाथ धाम पिकनिक के लिए युवाओं की पहली पसंद
बाबा गोरखनाथ धाम पिकनिक के लिए युवाओं की पहली पसंद
बलिया बेलौन नववर्ष 2026 के आगमन में कुछ हीं दिन शेष रह गये हैं. नववर्ष के आगमन को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. खासकर युवा वर्ग बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. नववर्ष के आगमन का जश्न मनाने के लिए तरह-तरह की प्लानिंग की जा रही है. एक तरफ युवा वर्ग व बच्चे आकर्षक स्थान पर पिकनिक मनाने की योजना बना रहे हैं, तो वहीं बड़े बुजुर्ग घर में हीं रहने के साथ-साथ वर्ष के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. गोरखधाम धाम आजमनगर प्रखंड स्थित बाबा गोरखधाम का इतिहास बहुत पुराना है. शिवरात्रि एवं श्रावण पूर्णिमा में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंच कर अपनी मनोकामना पूरी होने से लिए जलाभिषेक करते हैं. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नववर्ष में सैकड़ों लोग विशेषकर युवा पिकनिक मना कर इसे यादगार बनाया जा सकता है. यहां पिकनिक के साथ साथ पूजा का अवसर मिलेगा. मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने कहा की नववर्ष के लिए बाबा गोरखनाथ धाम को सजाया है. पिकनिक में आने वाले लोगों की सुविधा और सुरक्षा का प्रबंध किया गया है. जलकी पीर मजार पर भी पहुंचेंगे श्रद्धालु साह हुसैन तेग बरहाना रहमतुल्ला अलैह जलकी पीर मजार पर चादर पोशी करने कई सीमावर्ती राज्यों से उनके चाहने वाले हाजिरी लगाने आते हैं. मजार का संबंध मालदा स्थित पांडवा शरीफ में जो मजार है. उनके समकालीन है. ग्रामीणों के मुताबिक मजार की खास बात ये है कि जहां कब्र का स्थान है. उसके ठीक ऊपर क्षत नहीं है. मजार शरीफ के ऊपर से एक भी परिंदा नहीं गुजरता है. मजार में जो पीर स्थान लिए हुए हैं. वह काफी जलाली हैं. यहां जो भी मन्नतें लेकर आते हैं उनकी मुरादें पूरी होती है. यही एक वजह है कि इनके चाहने वालों की तादात में वर्ष दर वर्ष वृद्धि होती है. ग्रामीणों के मुताबिक यहां एक वैशाख और आठ वैशाख को बड़ा उर्स लगता है. प्रत्येक शुक्रवार को भी उर्स लगता है. नववर्ष के मौके पर लोग यहां पहुंच कर पिकनिक मना कर चादर पोशी करते हैं. महानंदा ब्रिज पर पहुंचते हैं लोग झौआ मीनापुर के पास महानंदा नदी पर बना ब्रिज पिकनिक मनाने के लिए बेहतर जगह है. महानंदा नदी का तटीय क्षेत्र दूर-दूर तक बालू फैला होने के कारण नववर्ष का पिकनिक के लिए युवाओं को आकर्षित कर रहा है. टेंट लगा कर मस्ती करना, साउंड की धुन में थिरकना युवाओं के लिए विशेष होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
