सतर्कता जागरूकता अभियान, बारसोई स्टेशन पर हुई ग्राम सभा
सतर्कता जागरूकता अभियान, बारसोई स्टेशन पर हुई ग्राम सभा
बारसोई सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत शनिवार को बारसोई रेलवे स्टेशन परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भ्रष्टाचार, घूसखोरी व रिश्वतखोरी जैसी कुप्रथाओं के विरुद्ध जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया. सभा में उपस्थित रेलकर्मियों व स्थानीय नागरिकों ने संकल्प लिया कि वे अपने कार्यों में ईमानदारी, पारदर्शिता व कर्तव्यनिष्ठा को बनाए रखेंगे. किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं होंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, जदयू नेता मनोज कुमार साह, भाजपा नेता पिंटू यादव सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. रेल प्रशासन की ओर से मुख्य वाणिज्यिक निरीक्षक हरिओम कुमार, स्टेशन प्रबंधक अली, आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर दास, आरक्षण पर्यवेक्षक के. एल. दास ने भाग लिया. अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता व निष्ठा को जीवन का अहम हिस्सा बनाने का आह्वान किया. अभियान को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
