विधानसभा चुनाव को लेकर एनएच-31 पर चलाया वाहन जांच अभियान
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोढ़ा पुलिस प्रशासन सतर्क है.
कोढ़ा. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कोढ़ा पुलिस प्रशासन सतर्क है. मंगलवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 31 जुराबगंज, चेथरियापीर सहित विभिन्न इलाकों में कोढ़ा के निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार पंडित व थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान कागजात की कमी, ओवरलोडिंग व संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त कई वाहनों को जब्त किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चुनाव कार्य में पारदर्शिता व शांति बनाये रखने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई करें. इसके तहत चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी वाहनों की निगरानी रखी जा रही है, ताकि अवैध धन, शराब या सामान की आवाजाही पर रोक लगायी जा सके. अधिकारियों ने आमलोगों से भी अपील की है कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें. इस दौरान विधानसभा चुनाव कार्य को लेकर कई वाहनों की कागजी प्रक्रिया पूरी कर जब्त की गयी, ताकि चुनाव कार्य में लगाए गए कर्मियों को पूरी विधि व्यवस्था के साथ बूथ पर भेजा जा सके. जांच के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
