फलका में आपसी रंजिश में चाचा ने भतीजा को मारी गोली

फलका में आपसी रंजिश में चाचा ने भतीजा को मारी गोली

By RAJKISHOR K | September 8, 2025 9:30 PM

पिता को भी पीटा हालत गंभीर- आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार फलका फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत अंतर्गत पीरमोकाम गांव में आपसी रंजिश में एक सनकी पुत्र ने अपने पिता को बेरहमी से पिटाई कर दिया. जब अपने दादा को बचाने गये पोता तो सनकी चाचा ने अपने 15 वर्षीय भतीजा को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी युवक को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए फलका अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही फलका थाना अध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोज महलदार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत अंतर्गत पीरमोकाम गांव में रूपये के लेन देन क़ो लेकर मनोज हलदार एवं उनके पिता उपेंद्र महलदार के बीच पिछले दो दिनों से विवाद हो रहा था और मनोज महलदार अपने पिता के साथ भी मारपीट कर पिता का सर फोड़ दिया और यह विवाद इतना गहरा गया कि सोमवार की संध्या मनोज महलदार आपसी रंजिश के कारण अपने भाई सोनू कुमार के पुत्र गोलू कुमार उम्र करीब 15 वर्ष पर गोली चला दिया. गोली चलने के कारण गोलू कुमार जख्मी हो गया. आरोपित के पिता उपेंद्र महलदार ने बताया मेरा छोटा पुत्र मेरे नाम का चार डिसमिल जमीन साढ़े छह लाख में बेचा था. जिस में खरीदार ने दो लाख रूपया अग्रिम के तौर पर दिया था. मेरा बड़ा पुत्र मनोज महलदार पचास हजार रुपया मांग कर रहा था. उसी बात क़ो लेकर विवाद हुई. जिसमें मनोज महलदार एवं उनकी पत्नी ने मुझे मुझे मार पीट करने लगा. वही पीरमोकाम गांव में गोली कांड के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है. जबकि घटना की सूचना मिलते ही फलका थाना अध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ स्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए जख्मी गोलू के चाचा मनोज महलदार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट चुके हैं. जबकि दादा उपेंद्र महलदार का स्थानीय अस्पताल में इलाजरत है. इधर फलका थाना अध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया की आरोपित के पिता उपेंद्र महलदार के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. गोली कांड के आरोपित क़ो हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आरोपित क़ो भी गिरफ्तार किया जायेगा आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है