पॉलिटेक्निक कॉलेज के दो छात्रों का आरआरबी जेई में चयन
पॉलिटेक्निक कॉलेज के दो छात्रों का आरआरबी जेई में चयन
– एक सिविल दूसरा इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग का है छात्र कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के दो छात्रों ने रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी जूनियर इंजीनियर परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान व जिले का नाम रोशन किया है. सिविल इंजीनियरिंग सत्र 2021-24 के छात्र मनीष कुमार का चयन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एसईसीआर बिलासपुर में जूनियर इंजीनियर (वर्क्स) ट्रेनी पद पर हुआ है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सत्र 2019-22 के छात्र अमित कुमार मंडल को मुम्बई में जूनियर इंजीनियर पद पर नियुक्ति मिली है. संस्थान के प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के लिए गौरव की बात है. यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी. यह जानकारी प्रशिक्षण एवं नियोजन प्रभारी अभियंता नरेन्द्र कुमार द्वारा दी गयी. संस्थान के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दोनों छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
