भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो गिरफ्तार

भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | December 6, 2025 7:07 PM

आजमनगर भूमि विवाद में दो पक्ष के बीच जमकर हुई मारपीट तथा तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी मामले में आजमनगर पुलिस ने दो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है. आवासीय भूमि पर टाटी लगाने के दौरान हुई विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के जोकर पंचायत के बथनाराही गांव का बताया जा रहा है. आजमनगर थाना में मामला दर्ज होने के बाद आजमनगर पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी. शुक्रवार की रात्रि छापामारी के दौरान मामले के अभियुक्त ताहिद, आहिद को गिरफ्तार कर लिया गया. एक अन्य मामले के वारंटी नूर आलम पिता अईनूल ग्राम खंनगामा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि तीन अलग-अलग मामलों के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है