चोरी के संदेह में दो पक्षों में हिंसक झड़प, दो घायल

चोरी के संदेह में दो पक्षों में हिंसक झड़प, दो घायल

By RAJKISHOR K | November 19, 2025 9:57 PM

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के इमली गाछ चौक स्थित अंबेडकर कॉलोनी में बुधवार की देर शाम चोरी का आरोप लगाते हुए मनिया संथाल टोला में तकरीबन एक दर्जन लोगों ने दो युवकों को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी आरोपित मौके से फरार हो गए. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों युवकों का इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनिया आदिवासी टोला से एक सूअर की चोरी हो गई थी. उस मोहल्ले के लोगों को संदेह था कि वह चोरी अंबेडकर कॉलोनी के युवकों ने की है. इसी संदेह पर आदिवासी टोला के एक दर्जन से अधिक लोग अंबेडकर कॉलोनी पहुंचे और आरोपित पक्ष पर हमला बोल दिया. इस घटना में आधा दर्जन से भी अधिक लोग चोटिल हुए जबकि शिव मल्लिक सहित एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही अंबेडकर कॉलोनी के लोग भी वहां जुटने लगे. यह देख मनिया आदिवासी टोला से काफी संख्या में लोग अंबेडकर कॉलोनी पहुंचने लगे. जिससे वहां तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विवाद सुलझाने में जुट गये. दोनों पक्ष के लोगों को समझाने बुझाने में पुलिस जुट गई. काफी मशक्कत के बाद मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है