उर्स को लेकर संजय ग्राम रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव
उर्स को लेकर संजय ग्राम रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव
कटिहार उर्स को लेकर कटिहार रेल मंडल के संजय ग्राम हाल्ट पर सात ट्रेनों का दो मिनट का अस्थाई ठहराव का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है. उक्त आशय की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कटिहार रेल मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संजय ग्राम हॉल्ट पर कुछ चयनित ट्रेनों का दो मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया गया है. यह व्यवस्था 114वें उर्स उत्सव पर 21 से 24 नवंबर तक प्रभावी रहेगा. ट्रेन नंबर 15719 कटिहार सिलीगुड़ी आईसी एक्सप्रेस ट्रेन, ट्रेन नंबर 75707 राधिकापुर सिलिगुड़ी डीएमयू ट्रेन, 75752 राधिकापुर तेलता डीएमयू,15710 एनजेपी मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन, 75751 तेलता राधिकापुर डीएमयू ट्रेन का दो मिनट का ठहराव संजय ग्राम हाल्ट पर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
