सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग के मनसाही थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By RAJKISHOR K | November 4, 2025 6:36 PM

कटिहार. कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग के मनसाही थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, चित्तौड़िया निवासी लखेंदर कुमार व विक्रम कुमार अपने घर चित्तौड़िया जा रहे थे. इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और बिजली के खंभे से टकरा गयी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घयल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है