आग से दो घर जले, मची अफरा-तफरी

आग से दो घर जले, मची अफरा-तफरी

By RAJKISHOR K | November 20, 2025 7:51 PM

कोढ़ा प्रखंड के चंदवा पंचायत के रूपशपुर गांव, वार्ड संख्या सात में बुधवार शाम करीब चार बजे भीषण आग लग गयी. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दिनेश महतो के टाटी से बने दोनों घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए हाथों में बाल्टी, मिट्टी और पानी लेकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. ग्रामीणों की सक्रियता से आग को फैलने से रोका जा सका. लेकिन तब तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. खाने-पीने का सामान, बर्तन, कपड़े, बिछावन तथा जरूरी कागजात सहित परिवार का पूरा घरेलू सामान इस आगजनी में नष्ट हो गया. पंचायत के मुखिया फारूक आज़म मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि इस आगजनी में लाखों रुपये की क्षति हुई है. मुखिया ने आश्वासन दिया कि सरकारी स्तर पर मिलने वाली हर संभव सहायता और मुआवजे की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराया जायेगा. ताकि पीड़ित परिवार को राहत मिल सके. गांव में घटना के बाद संवेदना व सहयोग का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मदद पहुंचाने की अपील की है. ताकि परिवार अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है