फलका में 12 घंटे में दो सड़क हादसे में दो मौत से पसरा मातमी सन्नाटा
फलका में 12 घंटे में दो सड़क हादसे में दो मौत से पसरा मातमी सन्नाटा
फोटो 14,15 कैप्शन- दुर्घटना में ऑटो के परखच्चे उड़े, घटना स्थल पर जुटी भीड़ फलका प्रखंड में महज बारह घंटे के अंतराल में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है. दोनों मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है. पहली घटना शनिवार देर रात की है. महेशपुर के रहने वाले राजमिस्त्री अम्मो की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई थी. उनका पोस्टमार्टम का शव अभी परिजनों को मिला भी नहीं था कि रविवार सुबह एक व हादसे की खबर आ गयी. रविवार सुबह करीब 11 बजे रहटा पंचायत के विजय टोला धर्मकांटा के पास ऑटो व बाइक की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार प्रमोद साह निवासी विजय टोला की मौके पर ही मौत हो गयी. क्षेत्र में लगातार दो मौतों ने लोगों को सकते में डाल दिया है. पत्नियों की करुण पुकार ने रूला दिया मो अम्मो की पत्नी रिहाना रो-रोकर बेसुध हो रही थी. पत्नी ने बताया कि कुछ घंटे पहले पति ने महेशपुर हाट से मछली-चावल लाकर पकाने को दिया था. मजदूरी का पैसा लेकर लौटने की बात कही थी. लेकिन रास्ते में ही हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली. छह बच्चों वाले परिवार का सहारा अम्मो ही थे. रिहाना बार-बार यही कहकर दहाड़ मारती रही. इधर प्रमोद साह की मौत के बाद उनकी पत्नी प्रीतम देवी और मां उमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. शव से लिपटकर दोनों बार-बार चीख रही थी. हे भगवान, हमारा क्या कसूर था. तीन-तीन बच्चों को अब कौन पालेगा. परिजनों की करुण चीख-पुकार सुनकर मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गयी. सड़क जाम, पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने कराया समाप्त घटना से आक्रोशित लोगों व परिजनों ने सड़क जाम कर एक घंटे तक आवागमन रोक दिया. मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, सरपंच संघ के अध्यक्ष चंदन मंडल, थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सहित कई लोगों ने समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. इसके बाद फलका पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त ऑटो पर सवार आधा दर्जन घायल यात्रियों का इलाज फलका अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
