सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग घायल
कटिहार अपनी बहन के घर जा रहे बाइक पर सवार 35 वर्ष सुनील पासवान व उनके पीछे बैठे जीजा प्रकाश पासवान का बाइक दुर्घटना में सड़क पर गिरने से दोनों घायल हो गये. इस दुर्घटना में सुनील पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल सुनील पासवान ने बताया कि वह अपने जीजा के साथ अपनी बहन के घर बरारी जा रहे थे. जहां बरारी थाना के काराघाट बांध पर गाय बंधी हुई थी. बाइक से जाने के क्रम में अचानक से गाय सामने दौड़ पड़ा. जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया. दोनों नीचे गिर गये. हालांकि इस घटना के बाद सेमापुर मधुबनी के रहने वाले सुनील पासवान को गंभीर चोटे आयी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बाइक पर पीछे बैठे उनके जीजा प्रकाश पासवान को हल्की फुल्की चोटे आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
