हंगामेदार माहौल में हुई बीस सूत्री की बैठक, छाया रहा अनियमितता का मामला
प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष प्रांगण में बीस सूत्री अध्यक्ष जयकांत विश्वास की अध्यक्षता में बीस सूत्री की बैठक आयोजित हुई.
प्राणपुर. प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष प्रांगण में बीस सूत्री अध्यक्ष जयकांत विश्वास की अध्यक्षता में बीस सूत्री की बैठक आयोजित हुई. सदस्यों ने कई विभाग में भारी अनियमितता को लेकर पहली बैठक में हंगामा किया. सांसद प्रतिनिधि सह बीस सूत्री सदस्य सऊद आलम, निपम उपाध्याय, परिमंडल मंडल, रमेश कुमार मंडल, पंडित हेंब्रम, राजकुमार महतो, कैलाश सिंह, आरिफ व मुखिया रोशन कुमार राम सहित सभी बीस सूत्री सदस्यों ने सामेकित बाल विकास परियोजना, के द्वारा संचालित सभी बिंदुओं पर पोल खोलते हुए कहा गया कि भवन रहने के बाद भी सेविका अपने घर पर केंद्र संचालित कर रही है. कुपोषित, अति कुपोषित धात्री एवं गर्भवती महिलाओं को बिना मापदंड के आधे से कम पोषाहार वितरण किया जाता है. बच्चों को नाश्ता नहीं दिया जा रहा है. पठन-पाठन नहीं हो रही है. केंद्र पर बच्चे नहीं रहता है. परियोजना के द्वारा सिर्फ कागज कलम पर संचालित किया जा रहा है. जिसको लेकर बीस सूत्री सदस्यों ने एक स्वर में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचारी का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर, कृषि विभाग, पशु पालन एवं आपूर्ति पर भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया. सभी सदस्यों ने बीस सूत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष लड्डू सिंह, सचिव सह बीडीओ मनीषा कुमारी से रोक लगाने तथा सुधार कराने की मांग को लेकर काफी हंगामा किया. इस मौके पर सीओ शिखा कुमारी, सीडीपीओ बबीता कुमारी, महिला प्रसार पदाधिकारी अभा सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी शांति प्रिया, कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, संखियाकी पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, मनरेगा पदाधिकारी दिलीप कुमार, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ अभिनंदन कुमार, बीपीएम नीतू कुमारी, शाखा प्रबंधक प्राणपुर एवं महादेवपुर, पशु पालन पदाधिकारी, रोशना थाना के पुलिस अवर निरीक्षक गोपाल राम के साथ सभी कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
