350 वां नगर कीर्तन का भवानीपुर गुरुबाजार में भव्य स्वागत
350 वां नगर कीर्तन का भवानीपुर गुरुबाजार में भव्य स्वागत
बरारी प्रखंड के नौंवी पातशाही के चरणरज ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब में प्रातः पहुंचा. नगर कीर्तन श्रीगुरु तेग बहादुर महाराज की 350 वां महान शहीदी नगर कीर्तन ढाई सौ तीर्थ यात्री का जत्था अकाल सेवा सहाय समिति कुरुक्षेत्र हरियाणा के जत्थेदार भाई सज्जन सिंह खालसा की अगुवाई में सचखंड केशगढ़ साहिब पंजाब से पांच प्यारों की सुरक्षा में सजी श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की सवारी प्रातः शहीद भगत सिंह चौक कई बड़े वाहनों के साथ पहुंची. बरारी थाना के पुलिस अधिकारी जयप्रकाश सिंह दलबल के साथ सुरक्षा में पंजों प्यारों की सुरक्षा में इलाके की संगतों शब्द गायन करते हुए पुष्प वर्षा कर बरारी थाना, प्रखंड एवं नगर पंचायत होकर रेफरल अस्पताल चौक, गुरुबाजार, काढागोला साहिब मोहल्ला होकर कर ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर में पहुंचा. नगर कीर्तन जत्थेदार सज्जन सिंह खालसा ने गुरुतेग बहादुर साहिब की कथा का अनुशरण कराया. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार रंजीत सिंह, पंजो प्यारो एवं जत्थेदार को गुरू मर्यादानुसार शिरोपा देकर सम्मानित किया गया. गुरुद्वारा कांतनगर के प्रधान त्रिलोक सिंह, राजापाखर गुरुद्वारा के प्रधान कमल सिंह, हुसैना गुरुद्वारा के महासचिव सुमेर सिंह, भण्डारतल गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह, जसवीर सिंह, मधेली गुरुद्वारा के प्रधान गोविंद सिंह, उचला गुरुद्वारा के बलजीत सिंह मुन्ना, कुंदन सिंह, अकवाल सिंह, कमल सिंह, अरजन सिंह, भगत सिंह, जसपाल सिंह, अमरेन्द्र सहगल, दीपक सिंह, केएम सेवा सस्थान, स्त्री सतसंग सभा, यंग सिख सोसाईटी सहित इलाके की संगतों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. नगर कीर्तन अपरान्ह 12 बजे गुरुद्वारा साहिब से काढ़ागोला स्टेशन बाजार होकर बरारी थाना भगत सिंह चौक पर समाप्त हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
