झड़प विवाद में एक घायल

झड़प विवाद में एक घायल

By RAJKISHOR K | December 17, 2025 7:44 PM

कुरसेला थाना क्षेत्र के खेरिया मंडल टोला में पोलियो अभियान के बीच कतिपय बात को लेकर दो युवकों में झड़प हो गयी. एएनएम सुनीता कुमारी भतीजा को पीटता देख बचाव करने लगी. बचाव करने में वह भी चोटिल हो गयी. घायल अंशु कुमार सीएचसी में इलाजरत था. जानकारी में बताया गया कि एएनएम खेरिया मंडल टोला पोलियो अभियान के जांच में गयी थी. इसी बीच बालू टोला निवासी एक लड़का से एएनएम के भतीजा की झड़प हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है