गोबराही दियारा में पुलिस का फ्लैग मार्च, अपराधियों को किया खबरदार

गोबराही दियारा में पुलिस का फ्लैग मार्च, अपराधियों को किया खबरदार

By RAJKISHOR K | December 17, 2025 7:35 PM

कुरसेला थाना पुलिस ने गंगा पार गोबराही दियारा में बुधवार को शांति सुरक्षा के लिए फ्लैग मार्च किया. पुलिस के दर्जनों पुलिस जवान, थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में नाव से गंगा नदी पार कर दियारा क्षेत्र के घाट टोला पहुंची. पुलिस अधिकारियों जवानों का कारबां दियारा के बीहड़ मौसमी नदियो को पार कर गोबराही दियारा का गांव पहुंचे. दियारा क्षेत्र से गुजरते हुए अधिकारियों ने संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च करते हुए अपराधिक तत्वों को अपराधिक गतिविधि के लिए खबरादार करते हुए दियारा निवासियों के बीच शांति सुरक्षा का संदेश दिया. काफिला दियारा के घाट टोला, दुर्गा स्थान टोला से गुजरते हुए पुलिस कैम्प पहुंची. मार्च से यहां के किसान मजदूरों में सुरक्षा शांति का भरोसा बढ़ा. गांव के महिला, पुरुष थानाध्यक्ष के समक्ष समस्याओं को रखने जुट गया. थानाध्यक्ष ने दियारा के निवासियों से जमीनी विवाद सहित वर्चस्व के सबंध में जानकारी ली. थानाध्यक्ष के समक्ष रख कर निदान का फरियाद लगायी. थाना अध्यक्ष ने कहा कि कागजी हकदारों को जमीन पर अधिकार होगा. किसानों के जमीन से फसलों को लूटने वाले को पुलिस कामयाब नहीं होने देगी. थानाध्यक्ष ने गोबराही दियारा के पुलिस कैम्प पहुंच कर शांति सुरक्षा के दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है