बिना नक्सा पास कराये मकान वाले के विरूद्ध होगी कार्रवाई
बिना नक्सा पास कराये मकान वाले के विरूद्ध होगी कार्रवाई
कटिहार सड़क पर भवन निर्माण सामग्री गिराकर निर्माण कराने वालों को अब महंगा पड़ सकता है. अस्थायी व स्थायी अतिक्रमण के विरूद्ध नगर निगम प्रशासन अब जाकर जागरूक हुआ है. नगर निगम आयुक्त संतोष कुमार की अध्यक्षता में सभी प्रशाखाओं के पदाधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से शहर में जाम की समस्या को देखते हुए अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण पर शहर के अंतर्गत भवन निर्माण सामग्री, भवन अवशिष्ट सामग्री को सड़क पर से हटवाने एवं दंड की राशि वसूल करने का निर्देश दिया. भवन उपवीधि 2014 -2022 का अनुपालन सख्ती से करने का निर्देश दिया गया. शहर के अंतर्गत बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल जिसमें पार्किंग नहीं है. उस पर जुर्माना करने एवं विधि संगत कार्रवाई करने के लिए कई निर्देश दिए गये. बिना नक्शा पास कराए मकान बनाने पर एक लाख से 10 लाख तक जुर्माना की राशि के प्रावधान पर भी चर्चा की गयी. स्वीकृत नक्शा के अनुरूप ही निर्माण कार्य करने का सख्त निर्देश दिया. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम कटिहार के संबंधित कनीय अभियंता एवं अमीन को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर नगर निगम के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
