बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति कार्यालय का किया उद्घाटन
बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति कार्यालय का किया उद्घाटन
बलरामपुर प्रखंड परिसर में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का बुधवार को उद्घाटन किया. शुभारंभ समिति के अध्यक्ष पंचानंद झा, उपाध्यक्ष कमल चंद्र दास, बीडीओ प्रशांत कुमार सिंह, सीओ अंशु आयुष्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. भाजपा नेता भारत लाल दास ने कहा कि सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए बीस सूत्री समिति के सदस्य अब कार्यों की निगरानी करेंगे. यह कदम सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने के लिए महत्वपूर्ण है. नये कार्यालय के शुरू होने से क्षेत्र में विकास कार्यों की निगरानी और समन्वय में सुधार होने की उम्मीद है. बीस सूत्री कार्यालय सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उनकी प्रगति पर नज़र रखेगा. समिति के सदस्य आनंद मोहन ने कहा कि 20 सूत्री कार्यक्रम केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिक योजनाओं के क्रियान्वयन की रीढ़ है. अब जनता को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. कार्यालय प्रतिदिन खुला रहेगा. यहां आमजन योजना से संबंधित जानकारी, आवेदन और शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. उद्घाटन के बाद एक संक्षिप्त सभा का आयोजन भी किया. वक्ताओं ने कार्यालय की उपयोगिता, पारदर्शिता व जनसंपर्क की मजबूती पर जोर दिया. समिति के सदस्य प्रतिमा देवी, मानिक चन्द्र दास, शंभूलाल यादव, संतोष कुमार साह, कमरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नूर आलम, मकर चंद्र दास, आशा देवी, हरि प्रसाद दास सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
