बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति कार्यालय का किया उद्घाटन
बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति कार्यालय का किया उद्घाटन
समेली प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) कार्यालय का उद्घाटन किया गया. अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष राधेश्याम मंडल ने किया. मुख्य अतिथि बरारी विधायक विजय सिंह व पूर्व सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. ए विधायक ने कहा कि बीस सूत्री का गठन राज्य सरकार ने क्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए किया है. कमेटी के माध्यम से गरीब व उपेक्षित लोगों की हितों की रक्षा के लिए आवाज उठायी जा सकती है. बीडीओ सतेंद्र सिंह, संतोष कुमार पप्पू, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुमोद कुमार मंडल, विधायक प्रतिनिधि भोला प्रसाद मंडल, गौतम मोदी, गौरव कुमार झा, निजाम, सरिता देवी, भारतेंदु भारती, महेश्वरी ठाकुर, कमलेश्वरी मंडल, सोमेंद्र नाथ राय, कविता शर्मा, विमल राय, प्रमोद कुमार मंडल, रंजीत राम, पंकज सिंह, रामनाथ मंडल आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
