मानव जीवन संरक्षित व सुरक्षा में पेड़ पौधो की अहम भूमिका
मानव जीवन संरक्षित व सुरक्षा में पेड़ पौधो की अहम भूमिका
-मेरा युवा भारत के अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत किया गया पौधरोपण कटिहार भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा संचालित मेरा युवा भारत के अभियान एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत बारसोई के प्लस 2 उच्च विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार ने कहा कि पौधे हमारे लिए केवल फल और छांव ही नहीं देते बल्कि हमें हर पल जीवित रहने के लिए लेने वाले प्रत्येक सांस के लिए शुद्ध वायु एवं ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, इसकी पूर्ति भी हमें पेड़ पौधे से ही होती है. संगठन के स्वयंसेवक राहुल साह ने बताया कि इस अभियान के तहत व्यापक पैमाने पर पौधारोपण करना है साथ ही आम जनों से आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति साल में एक बार आने वाले जन्मदिन के अवसर पर अपने उज्जवल भविष्य के लिए एक पेड़ अवश्य लगाएं. पर्यावरण को संतुलित करने में भी भूमिका सुनिश्चित होगी. स्वयंसेवक सोनू कुमार साहा ने बताया कि हम सभी को ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए. प्रीतम दास सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
