एनएच पर लगी जाम, वाहन की लगी लम्बी कतारें
एनएच पर लगी जाम, वाहन की लगी लम्बी कतारें
कुरसेला एनएच 31 पर शनिवार शाम से जाम लगने से परिचालन बाधित रहा.जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं.सड़क जाम के विकट स्थितियों में दो पहिया वाहनों पैदल राहगीरों का गुजरना मुश्किल बना रहा.सड़क जाम लगने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाया था.मार्ग पर जाम में फंसा वाहन आगे निकलने की कोशिश करता रहा.बावजूद वाहनों को जाम से निकल पाना कठिन बना रहा.यात्री वाहनों पर सवार मुसाफिरों को जाम को लेकर उकलाहट बैचेनी देखी गयी.जानकारी अनुसार सड़क जाम लगभग तीन घंटा बना रहा.एनएच पर जाम लगने से कुरसेला बाजार अस्त व्यस्त बना रहा.उधर पुलिस के जाम हटाने के प्रयासो के बाद सड़क पर वाहनों का परिचालन सुचारु नहीं हो पा रहा था. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
