एनएच- 31 किनारे वाहन खड़ी करने से लग रहा जाम
एनएच- 31 किनारे वाहन खड़ी करने से लग रहा जाम
कोढ़ा क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार मुख्य चौक पर जाम की समस्या से लोग परेशान हैं. सोमवार को कोढ़ा बाजार इलाके में सड़क जाम के कारण एक एंबुलेंस करीब पंद्रह मिनट तक फंसी रही. मरीज व परिजन काफी परेशान रहे. लोगों के अनुसार दोपहर के समय से जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसमें दोपहिया व चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क किनारे अनियंत्रित वाहन पार्किंग और अतिक्रमण जाम का मुख्य कारण है. भीड़ भाड़ बढ़ने से स्कूल जाने वाले बच्चों, ऑफिस कर्मियों व दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है. एंबुलेंस के फंसने की घटना के बाद लोगों में प्रशासन के प्रति रोष भी देखा गया. लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़क चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. जनप्रतिनिधियों ने बताया की वाहन अपनी लेन में न चलने से एवं राष्ट्रीय राजमार्ग 31सड़क मार्ग पर अतिक्रमण के साथ अवैध रूप से सड़क के सटे टोटो व अन्य वाहनों को खड़ी करना जाम का मुख्य कारण बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
