गृह मंत्री की सभा में सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

गृह मंत्री की सभा में सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

By RAJKISHOR K | November 8, 2025 6:40 PM

कोढ़ा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह की सभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. उनके आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद नजर आया. सुबह से ही गेड़ाबाड़ी चौक से लेकर मूसापुर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई थी. पूरा इलाका मानो छावनी में तब्दील हो गया था. सभा स्थल तक आने-जाने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई थी. वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए थे. ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रहे. प्रशासन द्वारा सुरक्षा दृष्टिकोण से हर छोटे-बड़े गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है