मुकर्री में आग लगने से तीन परिवारों का घर जलकर राख

मुकर्री में आग लगने से तीन परिवारों का घर जलकर राख

By RAJKISHOR K | November 5, 2025 6:43 PM

बलिया बेलौन बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के बेनी जलालपुर पंचायत के वार्ड नौ मुकर्री कमालपुर गांव में मंगलवार की रात अचानक आग लगने से तीन परिवारों का घर जलकर राख हो गया. अग्नि कांड में मेमया खातून, अशरफी खातून, घुशया खातून का आवासीय घर सहित गोहाल घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. अग्नि पीड़ितों ने बताया की आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीन घर आग की चपेट में आ गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. घर में रखा अनाज, कपडा, बर्तन, फर्नीचर सहित सभी सामान जलकर राख हो गया है. गोहाल में बंधा दो दुधारू गाय, दो बछड़ा, तीन बकरी झुलसने से मौत हो गयी. पीड़ितों ने बताया की संभवतः बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी होगी. आग लगने की सूचना पाते ही मुखिया प्रतिनिधि नाहिद आलम घटना स्थल पहुंच कर क्षति का आंकलन कर पीड़ित परिवारों को दिलाशा दिलाया. तीन परिवारों का सब कुछ जलकर राख हो गया है. तीनों परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है. यह सभी गरीब परिवार है. पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता की जायेगी. अग्नि कांड की सूचना कदवा सीओ व बलिया बेलौन थानाध्यक्ष को दे दी है. तत्काल सहायता करने की मांग सीओ से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है