बंद पड़े घर में चोरों ने मचाया तांडव, 5.53 लाख नगद, आठ लाख के जेवरात व कागजात की चोरी

बंद पड़े घर में चोरों ने मचाया तांडव, 5.53 लाख नगद, आठ लाख के जेवरात व कागजात की चोरी

By RAJKISHOR K | November 23, 2025 7:14 PM

कटिहार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन स्थित छिट्टाबाड़ी मोहल्ले में चोरों ने बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित राहुल कुमार पोद्दार ने बताया कि वह अपने ससुराल हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में स्थित मेला देखने गये हुए थे. घर पर कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जमकर उत्पात मचाया. रविवार सुबह जब राहुल घर लौटे, तो उन्हें मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला. अंदर जाने पर देखा कि गोदरेज और अलमारी के ताले भी टूट हुए थे. जांच करने पर पता चला कि लॉकर से करीब पांच लाख 53 हजार रुपये नकद, लगभग आठ लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और घर से संबंधित महत्वपूर्ण जमीन के दस्तावेज भी गायब थे. उन्होंने बताया कि चोरी की यह वारदात सुनियोजित तरीके से की गयी है. पीड़ित राहुल कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में गंभीर आरोप लगाया है कि उन्हें शक है कि इस चोरी की घटना में उनके अपने भाई की संलिप्तता हो सकती है. राहुल के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच जायदाद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. जिससे उनके शक को बल मिलता है. राहुल एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. घर पर उनके नही रहने का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घर का निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाये. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है