मतदान के दिन सभी सात विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र की होगी लाइव वेबकास्टिंग
मतदान के दिन सभी सात विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र की होगी लाइव वेबकास्टिंग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वेबकास्टिंग को लेकर जारी किया दिशा-निर्देश कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में बिहार विधानसभा चुनाव के तहत होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अब अंतिम चरण में है. द्वितीय चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होना है. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के 2542 मतदान केदो पर इस बार लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने इस आशय से संबंधित एक निर्देश जारी किया है. डीएम की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि जिलान्तर्गत सभी मतदान केन्द्र से (इंटरनेट सेवा से आच्छादित) लाईव वेबकास्टिंग कराये जाने का निर्देश है. शत-प्रतिशत मतदान केन्द्रों से लाईव वेबकास्टिंग किये जाने को लेकर विभाग स्तर से एक को कार्यकारी एजेंसी को चयनित किया गया है. निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना का पत्रांक 5150 दिनांक 25-10-2025 के द्वारा मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग कराये जाने आदि के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है. लाईव वेबकास्टिंग के लिए जिला स्तर व निर्वाची पदाधिकारी स्तर पर की जाने वाली व्यवस्था को लेकर भी भी डीएम ने निर्देश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि वेबकास्टिंग संबंधित कार्यों का अनुश्रवण जिला एवं विधानसभा क्षेत्र स्तर पर गठित टीम द्वारा किया जायेगा. इस टीम के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारी होंगे तथा जिला नोडल पदाधिकारी के रुप में कम से कम वरीय उप समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारी नामित होंगे. इस कार्य में संबंधित जिले के जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, आईटी प्रबंधक तथा विधान सभा क्षेत्र स्तरीय तकनीकी कर्मी द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जायेगा. साथ ही वेबकास्टिंग के सफल संचालन के लिए टीम में यथा संभव विद्युत विभाग के अभियंता एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सेक्टर पदाधिकारी को भी मिली है जिम्मेदारी डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी का दायित्व होगा कि एजेंसी की ओर से प्रतिनियुक्त जिला स्तरीय नोडल एवं उनके टीम के कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर सम्पूर्ण वेबकास्टिंग कार्य का अनुश्रवण करेंगे. साथ ही सेक्टर पदाधिकारी अपने सेक्टर के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों के लिए नोडल पदाधिकारी होंगे जिनकी सहायता संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ द्वारा की जायेगी. एजेंसी स्तर से भी सेक्टर स्तर पर एक तकनीकी पर्यवेक्षक नामित किया जायेगा जो सेक्टर पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर दायित्त्वों का निवर्हन करेंगे. नियंत्रण कक्ष होगी स्थापित डीएम के आदेश के अनुसार जिला स्तर एवं विधानसभा स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों तथा एजेंसी द्वारा नामित पदाधिकारी एवं मतदान केन्द्रों पर उनके द्वारा नियुक्त कर्मियों, सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, वॉलेन्टियर आदि से संबंधित कम्यूनिकेशन प्लान की प्रति संधारित की जायेगी. विधानसभा स्तर पर स्थापित किये जाने वाले नियंत्रण कक्ष में तीन 55 इंच की टीवी एवं जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधानसभा के लिए एक 55 इंच की टीवी की व्यवस्था एजेंसी की ओर से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
