राजस्व महा अभियान को लेकर नहीं हुआ प्रचार-प्रसार, सिर्फ खानापूर्ति
राजस्व महा अभियान को लेकर नहीं हुआ प्रचार-प्रसार, सिर्फ खानापूर्ति
कटिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से इन दिनों राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है. पिछले 16 अगस्त से इस अभियान की शुरुआत की गयी है. यह महाअभियान 20 सितंबर तक चलेगी. अभियान शुरू होने के 10 दिन हो चुके है. पर लोगों को अभी तक इसकी जानकारी नहीं है. स्थानीय प्रशासन की ओर से अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कोई प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है. यहां तक के महा अभियान के तहत कौन-कौन सी गतिविधियां होगी. इसको लेकर भी किसी तरह का प्रचार प्रसार नहीं किया जा रहा है और न ही स्थानीय मीडिया को किसी तरह की जानकारी साझा की जा रही है. प्रखंड के लोगों में जागरूकता की कमी की वजह से यह अभियान अभी तक रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. स्थानीय लोगों की माने तो अगर प्रभावी तरीके से अभियान का क्रियान्वयन नहीं किया गया और लोगों को इसकी जानकारी नहीं हुई तो यह अभियान महज खानापूर्ति बनकर रह जायेगी. अभियान संपन्न होने के बाद फिर भूमि के दस्तावेजों में सुधार व उससे जुड़े कार्यों के लिए हल्का कचहरी, अंचल कार्यालय आदि का चक्कर लगाना पड़ेगा तथा लोगों को नजराना भी देना पड़ेगा. सोमवार को स्थानीय अंचलाधिकारी सादी रउफ से पूछने पर उन्होंने बताया कि विभिन्न तरह के कर्मियों को इस अभियान में लगाया गया है तथा घर-घर जमाबंदी की प्रति भेजी जा रही है. पर स्थानीय किसान गणेश कुमार मंडल, हरिमोहन सिंह, शत्रुघ्न सिंह, ललित राय, चंदन गुप्ता, महादेव राय, आलोक सिंह सहित कई लोगों ने बातचीत में कहा कि अभी तक जमाबंदी की प्रति उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. साथ ही अधिकांश लोगों के इस अभियान के बारे में जानकारी भी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
