ईद को लेकर बाजार में जमकर हुई खरीददारी

ईद को लेकर बाजार में जमकर हुई खरीददारी

By RAJKISHOR K | March 30, 2025 7:36 PM

प्रतिनिधि, कोढ़ा ईद को लेकर बाजार में पूरे दिन रौनक रही और लोगों ने जमकर खरीददारी की. दुकानों में जबरदस्त भीड़ रही. खासतौर पर रेडीमेड वस्त्र, पारंपरिक परिधान, सेवई, इत्र, टोपी और मनिहारी दुकानों पर खरीदारों का तांता लगा रहा. युवा वर्ग के बीच नए डिजाइन के परिधानों की मांग ज्यादा रही. पारंपरिक कुर्ते-पाजामे के साथ-साथ वेस्टर्न लुक के कपड़े भी ट्रेंड में रहे. ईद की मिठास बढ़ाने के लिए सेवई की खरीदारी जोरों पर रही. बाजार में विभिन्न प्रकार की सेवई उपलब्ध रही. जिसमें कस्टर्ड सेवई, रोस्टेड सेवई और देशी गीली सेवई की मांग ज्यादा रही. इसके अलावा, टोपी, इत्र और मनिहारी की दुकानों पर भी देर रात तक ग्राहकों की भीड़ बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है