स्वास्थ्य कर्मी की मौत की हो उच्च स्तरीय जांच
स्वास्थ्य कर्मी की मौत की हो उच्च स्तरीय जांच
– स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च कटिहार सदर अस्पताल कार्यालय संघ में बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में कार्यरत आईसीयू इंचार्ज स्टाफ नर्स पद पर कार्यरत आशीष शर्मा की मौत पर स्वास्थ्य कर्मियों ने शोक सभा का आयोजन किया. संघ के प्रमंडलीय मंत्री सुभाष चंद्र महतो के नेतृत्व में सर्वप्रथम कार्यालय में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अस्पताल के डीएस डॉ आशा शरण के साथ बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे. कर्मियों ने सदर अस्पताल से कैंडल मार्च निकाल कर शहीद चौक पहुंचे. जहां श्रद्धांजलि दी. प्रमंडलीय मंत्री सुभाष चंद्र महतो ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी आशीष के निधन पर पूरे स्वास्थ्य कर्मियों में शोक की लहर है. जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार आशीष ने आत्महत्या की है. लेकिन इसे पूरी तरह से आत्महत्या की नजर से नहीं देखे. कई तथ्य भी सामने आ रहे हैं. हत्या के नजर से भी इसे देखा जा रहा है. साथ ही यह भी बात भी सामने आ रही है कि सदर अस्पताल में काम को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. छुट्टी मांगने पर छुट्टी न देना जिस कारण से उन्होंने आत्महत्या का रास्ता चुना. जहां तक सुसाइड की बात है. प्रशासन इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच करें. यदि यह हत्या है या आत्महत्या है. सबके सामने लायें. उनकी मौत में जो भी दोषी है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. अवसर पर सूरज कुमार, महिपाल कुमार, ममता कुमारी, रंजू प्रकाश, नूतन कुमारी, प्रवीण कुमार, राम चरण मीना, लक्ष्मी नारायण, महेंद्र सैनी, रोहित प्रमाण, संपत लाल राज, मनोज कुमार, मंतोष, रफान खान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
