ईद को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल, कपड़ों की खरीददारी के लिए उमड़ रही भीड़

ईद को लेकर बाजार में बढ़ी चहल पहल, कपड़ों की खरीददारी के लिए उमड़ रही भीड़

By RAJKISHOR K | March 24, 2025 7:07 PM

कटिहार ईद पर्व को लेकर पूरे बाजार की रौनक बढ़ गई है. आगामी एक अप्रैल को ईद पर्व मनाया जायेगा. चांद का दीदार होने पर एक अप्रैल को ईद पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जायेगा. पर्व की तैयारी को लेकर अब लोग अपनी तैयारी में जुट गये हैं. पर्व को लेकर सबसे ज्यादा बाजार में कपड़ों की खरीदारी शुरू है. हर छोटे से बड़े दुकान में कपड़ों की खरीदारी को लेकर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. ईद पर्व को लेकर बड़े- बड़े मॉल हो या दुकान ऑफर देकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. लोग भी ऑफर का भरपूर लाभ उठाते हुए जमकर खरीदारी करने में लगे हुए हैं. ईद को लेकर खरीदारी करने पर ऑफर का दौर भी शुरू है. हर तरफ बस ईद पर्व की खरीदारी कहीं नजारा देखने को मिल रहा है. हर्षो उल्लास के साथ इस वर्ष ईद का पर्व मनाया जायेगा. हर तबका अपने अपने हिसाब से खरीदारी करने में जुटा हुआ है. पूरे बाजार में कहीं पर कपड़े की खरीदारी हो रही है तो कहीं पर जूते चप्पल आदि की खरीदारी में जुटे हुए हैं. अपने आर्थिक स्थिति को देखते हुए हर कोई अपने अपने हिसाब से दुकान और प्रतिष्ठानों में खरीदारी करते हुए दिख रहे हैं. ईद पर्व में होती है जमकर खरीदारी पर्व त्यौहार की बात करें तो हिंदू धर्म में दुर्गा पूजा और मुस्लिम धर्मावलंबियों का ईद का त्यौहार बड़े ही खुशी और उत्साह का त्यौहार है. किसी भी पर्व त्यौहार में कपड़े की खरीदारी हो या न हो लेकिन इस दो त्यौहार में कपड़े की खरीदारी जमकर होती है. इसलिए तो सिर्फ कपड़े का बाजार करोड़ों रुपए में चला जाता है. जिस कारण से इस ईद में कपड़े की जमकर खरीदारी हो रही है. बाजार में लोगों की खरीदारी से उमड़ने से दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक है. बड़ा बाजार के कपड़ा व्यवसाई महेश महावार, दीपक अग्रवाल आदि ने बताया कि इस वर्ष ईद को लेकर कपड़ा का व्यापार अच्छा खासा होने वाला है. दुकानदारों ने बताया कि हर छोटे से बड़े दुकान में खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ है. इससे सभी दुकानदार काफी खुश है. करोड़ों का कारोबार होने की है संभावना इस वर्ष ईद पर्व में करोड़ रुपए से उपर के आसपास व्यापार होने की संभावना जताई जा रही है. शहर के बड़ा बाजार, बाटा चौक, मंगल बाजार शहर के बड़े-बड़े मॉल तथा जिले के सभी छोटे बड़े दुकानों में कपड़े की खरीदारी को लेकर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. अपने अपने हिसाब से और अपने बजट के अनुसार लोग इस वर्ष खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. शहर के बड़ा बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे खासकर महिला वर्ग खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. बड़े बड़े मॉल में कपड़े की खरीदारी को लेकर लोगों की भारी भीड़ भी देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है