दो सम्बद्ध कॉलेजों की सम्बद्धता को पीयू पदाधिकारियों ने की जांच
दो सम्बद्ध कॉलेजों की सम्बद्धता को पीयू पदाधिकारियों ने की जांच
कटिहार पूर्णिया विवि के चार सदस्यीय जांच टीम ने शुक्रवार को जिले के दो सम्बद्ध कॉलेज की सम्बद्धता को लेकर जांच की. पहला लवकुश व दूसरा सीमांचल बीएड कॉलेज ताेहिदनगर में घंटो जांच की.जांच टीम में पीयू के डीएसडब्ल्यू डॉ अरविंद वर्मा, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेजेज डॉ गोपाल कुमार, केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह एवं पीजी हेड दर्शनशास्त्र डॉ वीणा रानी शामिल थे. उक्त दोनों सम्बद्ध कॉलेज की सम्बद्धता जांच के बाद केबी झा कॉलेज पहुंचे. जहां अभाविप के विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल ठाकुर, नगर सह मंत्री रवि सिंह सहित अन्य ने केबी झा कॉलेज में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया. खासकर छात्रों को हो रही परेशानी से भी रूबरू कराया. उनलोगों ने जिले के सभी कॉलेजों में पूछताछ काउंटर नहीं होने, पेंडिंग रिजल्ट, एसडी लॉ कॉलेज में नामांकन नहीं होने से भी अवगत कराया. उनलोगों ने बताया कि एसडी लॉ कॉलेज में नामांकन को लेकर कई माह पूर्व ही अनुमति कोर्ट ओर से दिया जा चुका है. बावजूद अब तक नामांकन लेने के लिए पीयू के आदेश का शिक्षक व कर्मचारी इंतजारत है. इस दौरान उनलोगों ने पार्ट टू और पार्ट थर्ड की विशेष परीक्षा की तिथि के लिए आवाज बुलंद किया. अभाविप के सदस्यों ने बताया कि कॉलेजों में पूछताछ काउंटर नहीं होने से सीआइए परीक्षा में आये छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रिजल्ट पेडिंग रहने की वजह से पीजी में नामांकन नहीं करा पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
