प्रदान के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर कृषि में हो रहा सकारात्मक बदलाव

प्रदान के सहयोग से ग्रामीण स्तर पर कृषि में हो रहा सकारात्मक बदलाव

By RAJKISHOR K | January 9, 2026 7:46 PM

कटिहार प्रदान एवं एचडीएफसी संस्था के संयुक्त सहयोग से जिले के चार प्रखंडों में कटिहार, प्राणपुर, डंडखोरा एवं हसनगंज में कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय परिवर्तन देखने को मिल रहा. एचडीएफसी बैंक परिवर्तन की सीएसआर पहल के अंतर्गत किसानों को सोलर लिफ्ट सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे खेती करना पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान और लाभकारी हो गया है.कटिहार प्रखंड की सिरीनिया पंचायत अंतर्गत उदमारेखा गांव में समूह आधारित सोलर सिंचाई प्रणाली स्थापित की गई है. इस परियोजना के माध्यम से एक समूह में जुड़े 15 किसानों की लगभग 17 एकड़ कृषि भूमि की नियमित सिंचाई सुनिश्चित की जा रही है. इससे किसानों की लागत में कमी आई है. फसल उत्पादन में भी सुधार हुआ है. इसी गांव में किसान रीना देवी के यहां एक किसान स्कूल की स्थापना की गई है. किसान आधुनिक तकनीकों के माध्यम से खेती का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यह किसान स्कूल ग्रामीण किसानों के लिए ज्ञान और नवाचार का केंद्र बनता जा रहा है. बैंक परिवर्तन के ज़ोनल हेड वरुण कुमार एवं बिहार स्टेट हेड शमिलिका कृष्णा ने परियोजना का निरीक्षण किया. भविष्य में और अधिक सोलर सिंचाई प्रणालियां स्थापित करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया. कार्यक्रम में प्रदान की ओर से स्टेट हेड बिपिन बिहारी, सचिन, अनुपम, अभिषेक, प्रणव, विश्वजीत, रवि शंकर श्रवणे उपस्थित रहे. सभी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सतत कृषि विकास हेतु इस पहल को एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है