मिलिट्री कैंट दानापुर से सेवानिवृत कर्नल के निधन पर शोक

मिलिट्री कैंट दानापुर से सेवानिवृत कर्नल के निधन पर शोक

By RAJKISHOR K | January 9, 2026 7:52 PM

कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत के छोटी मोहनपुर निवासी सह मिलिट्री कैंट दानापुर से कर्नल पद से सेवानिवृत महानंद यादव के निधन पर मोहनपुर ग्राम वासियों ने शोक जताया है. अपने जीवन काल में 1962 भारत- चीन युद्ध और 1971 भारत- पाकिस्तान युद्ध में महानंद यादव ने कर्नल के रूप में मुख्य भूमिका निभाई थी. भारतीय सेना ने उन्हें सर्वोच्च वीरता का पुरस्कार दिया था. जनवरी 1999 में मिलिट्री कैंट दानापुर से सेवानिवृत्ति हो गए थे. सेवानिवृत के बाद भारत सरकार ने उन्हें दानापुर मिलिट्री कैंट का प्रमुख बनाया था. छः जनवरी 2026 को पारस अस्पताल पटना में उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर उनके आवास दानापुर लाया जहां पर मिलिट्री कैंट दानापुर के वरीय पदाधिकारी पहुंचकर फूलों का माला चढ़ाकर उन्हें सलामी दी और गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उनका अंतिम संस्कार पटना स्थित दीघा घाट में किया गया. स्व महानंद यादव अपने पीछे पत्नी सहित चार पुत्री को छोड़कर चल बसे. शंभू कुमार यादव, रिंकी कुमारी, परमानंद यादव, नीलम कुमारी, योगानंद यादव, अमित आनंद, विशाल आनंद आदि ने शोक जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है