काढागोला नये रेल सिंगलअंडर पास किया चालू

काढागोला नये रेल सिंगलअंडर पास किया चालू

By RAJKISHOR K | January 9, 2026 7:43 PM

बरारी पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के काढागोला स्टेशन के नये रेल अंडरपास को आमजनों के लिए शुक्रवार को खोल दिया गया. यह अंडरपास सिंगल एवं छोटा होने के कारण छोटी गाड़ी को आवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी. कांग्रेस नेता सह अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरुदयाल सिंह ने कटिहार सांसद व रेल मंत्री से काढ़ागोला स्टेशन को जानेवाली पटरी वाली सड़क को कालीकरण कराने एवं ऐतिहासिक गंगा दार्जलिंग सड़क पर 6×2 मीटर का दो रेल अण्डर ब्रीज बनाने की अपील कर बताया कि काढागोला घाट ऐतिहासिक है. इसे जुड़ा गंगा दार्जलिंग सड़क भी है. रेल मंत्रालय को ध्यानाकर्षण कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है