पेंशन कटौती के विरोध में टेलीफोन भवन के सामने प्रदर्शन
पेंशन कटौती के विरोध में टेलीफोन भवन के सामने प्रदर्शन
कटिहार अखिल भारतीय बीएसएनएल पेंशनर्स एसोसियेशन के आह्वान पर जिला बीएसएनएल पेंशनर्स संघ के बैनर तले शुक्रवार को टेलीफोन भवन कटिहार के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. जिला सचिव अशोक कुमार ने कहा कि पेंशनर्स के साथ भारत सरकार की गलत नीतियों के विरोध में महाधरना का आयोजन किया गया है. हल्ला करते हुए प्रमुख गलत नीतियों पर चचा हुई. जिसमें तत्काल प्रभाव से सरकार पेंशन भेलिडेशन एक्ट को निरस्त करें. सरकार द्वारा गठित आठवें वेतन आयोग के टमर्स ऑफ रिफरेंस में बीएसएनएल में समायोजित डीओटी के पेंशनर्स को भी शामिल किया जाये, टम्स ऑफ रिफरेंस में बीएसएनएल के पेंशनर्स के पेंशन पुनरीक्षण के लिए पहली जनवरी 2026 को प्रभावी तिथि निधारित किया जाय. प्रदर्शन को अखिल भारतीय फॉर्म ऑफ सिविल पेंशनर्स संघ का भी समर्थन है. मांगों को लेकर जिला सचिव के अतिरिक्त अन्य प्रबुद्ध सदस्यों ने भी मांगों के समर्थन में पूरजोर तरीके से अपनी आवाज को बुलंद की. सेवानिवृत पेंशनर्स के सचिव फूलेश्वर यादव समेत अन्य मौजूद थे. इससे एक दिन पूर्व बीएसएनल में कार्यरत कर्मियों व पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. एनएफटीई के जिला सचिव रामनाथ सिंह ने बताया कि वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर बीएसएनएल परिसर में प्रदर्शन किया गया. वेतन पुनरीक्षण लम्बित है. इस दौरान बीएसएनएलई फोर के जिला सचिव अनिल कुमार, कविता देवी, सम्पा दास, अरूणा देवी, शांति देवी, सिकंदर माली, भगवान दत्त मंडल समेत अन्य ने अपनी आवाज को बुलंद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
